वाराणसी से बसपा ने बदला प्रत्याशी, लारी की जगह नियाज अली मंजू के नाम का ऐलान
Updated: Apr 19, 2024, 19:00 IST
वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है। पहले पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले सीट से अल्पसंख्यकों के नेता कहे जाने वाले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया गया था। अब लारी का नाम वापस लेते हुए बसपा ने पूर्व पार्षद नियाज अली उर्फ़ मंजू को चुनावी मैदान में उतारा है।
बताया जा रहा है कि आदमपुर क्षेत्र के सेवंई मंडी के रहने वाले नियाज अली उर्फ़ मंजू की अल्पसंख्यकों में काफी अच्छी पकड़ है। वह आदमपुर क्षेत्र से पूर्व में पार्षद रहे हैं। इसके साथ ही सपा नेता अमर सिंह के करीबियों में से एक माने जाते थे। वह इससे पहले विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।