वाराणसी में युवक की नृशंस हत्या: पहले लात घूसों से जमकर पीटा, फिर अधमरे हालत में सड़क पर छोडकर फरार, तीन के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, सिगरा थाना अंतर्गत छित्तूपुर निवासी अनिल कुमार तीन भाई व दो बहनों में मंझला थे। वह सिद्धगिरी बाग में प्राइवेट जॉब करते थे। युवक ने मंगलवार की रात वह सोनिया निवासी अपने मित्र जग्गू के साथ रथयात्रा स्थित देसी शराब की दुकान पर छक्कर शराब पिया और फिर वही रोड किनारे एक दुकान के चबूतरे पर दोनों काफी देर तक बैठे रहे। आधे घंटे बाद जब अनिल अर्ध बेहोशी हालत में हो गया, तो बाइक से दो युवक आए और अनिल को लात घूसों से मारने लगे। यह देख उसका दोस्त जग्गू वहां से भाग निकला।
अनिल को अधमरा छोड़ कर बाइक सवार वहां से भाग गए। यह सारी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने अनिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार अनिल को इतना बुरी तरह मारा गया कि उसके दोनो कान से खून निकल रहा था।
सिगरा पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अनिल की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई। बेटे की मौत की खबर पाकर उसकी मां का रो-रो का बुरा हाल था। मृतक के भाई सुनील कुमार ने तीन अज्ञात के खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दिया है।