कज्जाकपुरा फ्लाईओवर बनाने में सेतु निगम ने ध्वस्त कर दिया सीवर और पेयजल पाइपलाइन, नगर निगम ने पत्र लिख मांगा समाधान
Oct 8, 2024, 21:42 IST
वाराणसी। सरैया डाट पुल के पास सीवर और पेयजल पाइपलाइनों की क्षति के कारण उत्पन्न समस्याओं पर वाराणसी नगर निगम ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को सख्त पत्र लिखा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने चेतावनी दिया है कि सेतु निर्माण के दौरान लगातार पाइपलाइनों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है, जिससे कज्जाकपुरा से सरैया तक जलभराव और नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
1. सीवर लाइन क्षति: 300 मिमी व्यास की सीवर लाइन, जो पिलर संख्या 40 से 34 तक शिफ्ट की गई थी, पाइलिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आसपास के क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो हो रहा है।
2. पेयजल लाइन क्षति: पिलर निर्माण के दौरान पेयजल पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे नागरिकों को गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।
3. शेष कार्य के लिए धनराशि की कमी: जलकल विभाग द्वारा भेजे गए 191 लाख रुपये के बजट में से केवल 64.67 लाख रुपये ही उपलब्ध कराए गए हैं। शेष 127 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध न होने से शिफ्टिंग कार्य रुका हुआ है।
नगर निगम ने सेतु निगम को चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो मामले को शासन स्तर पर उठाया जाएगा और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी सेतु निगम की होगी।