जयमाल से पहले दुल्हन का अपहरण, अपहरणकर्ता की शिनाख्त के बाद भी पुलिस नहीं कर सकी बरामद

 
वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत रूस्तमपुर वार्ड नम्बर 17 की रहने वाली सिमरन राय की शादी अमित राय गाजीपुर निवासी के बहुरा गांव में तय हुई थी। द्वार पूजा के समय जब घराती, बाराती एवं मोहल्ले के लोग सम्मिलित हुए। उसी समय दुल्हन घर से बाहर खेत मे शौच के लिए गयी। उसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति खेत से जबरन उठाकर दुल्हन का अपहरण कर लिए। 

जब अपहरण कर रहे थे तो एक लड़के ने देखा और आवाज लगाई। लेकिन गाजे-बाजे और पटाखे के शोर में उस लड़के की आवाज़ किसी को सुनाई नहीं दी। लोगों को मौक़े पर पहुँचने पर देर हो गयी तब तक अपहरण करने वाले फ़रार हो गए थे। 

लड़के ने एक व्यक्ति की पहचान चंदीपुर के रहने वाले मंथन यादव पुत्र रमेश यादव के तौर pपर की है। इसके अलावा दूसरे का पहचान नही कर सका। परिजनों के मुताबिक, उसने दुल्हन की मां को चार दिन पहले फोन पर धमकी दी थी कि तुम्हारी बेटी सिमरन राय को उठा ले जाऊँगा। दुल्हन के पिता द्वारा थाने पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर लिया है। परंतु पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर सकी है।