बोलेरो और टेंपो में हुई जोरदार टक्कर, बीच सड़क पलटी बोलेरो और ऑटो, CCTV में कैद हुई घटना
Updated: Jan 3, 2024, 18:39 IST
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया की लोहामंडी के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया,जब ओवर टेक करने के चक्कर में टेंपो और बोलेरो में टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से बीच सड़क में बोलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जबकि ऑटो डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे में बोलेरो चालक घायल हो गया जिसे पास के ही निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वहीं ऑटो में बैठे लोगों को मामूली चोट आई। घटना के बाद मौके पर पहुंची शीघ्र थाना क्षेत्र की पुलिस टीम दुर्घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने क्रेन मंगा बीच सड़क से बोलेरो को हटवाया।
सिगरा थाना क्षेत्र के प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि सुबह तेलियाबाग की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो जो जौनपुर का जनपद है, मलदहिया के रीटा आइस्क्रीम चौराहे के पास ऑटो ने टक्कर मार दी। घटना में ऑटो और बुलरो पलट गई, हादसे में कुछ लोगो मामूली रूप से घायल हुई जिनका इलाज निजी अस्पताल में करवाया गया।
देखें विडियो-