वाराणसी में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सोशल मीडिया पर बताया मौत का कारण, छानबीन में जुटी पुलिस 

बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर गांव में गुरुवार दोपहर युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त की। युवक ने सोशल मीडिया पर युवती की फोटो लगाई थी। वहीं मौत की वजह भी लिखा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुटी रही। 
 

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर गांव में गुरुवार दोपहर युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त की। युवक ने सोशल मीडिया पर युवती की फोटो लगाई थी। वहीं मौत की वजह भी लिखा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुटी रही। 

कोईराजपुर से सटे रिंग रोड फेज-2 के पास एक शीशम के पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। पशुओं को चराने सिवान की तरफ गए चरवाहों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। मृतक की जेब से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर उसकी शिनाख्त की जा सकी। मोबाइल पर आए एक कॉल के जरिए पुलिस ने मृतक के भाई सुनील से संपर्क किया, जिससे मृतक की शिनाख्त भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के झउआ गांव निवासी मंगल के रूप में हुई।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि युवक की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन से उस लड़की को कई बार कॉल किया था। यही नहीं, उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दी थीं और साथ ही व्हाट्सएप तथा फेसबुक पर दो स्टेटस भी डाले थे। दोनों स्टेटस में लड़की की फोटो के साथ लिखा गया था कि उसकी मौत का कारण वही है। इससे यह आशंका और गहरा गई कि युवक ने मानसिक तनाव में आत्महत्या का कदम उठाया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के मोबाइल से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।