मोहनसराय हाईवे किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
Sep 9, 2024, 19:02 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनसराय पुलिस चौकी के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव हाईवे के सर्विस रोड के किनारे पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृत महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं होने लगीं।
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला की पहचान कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका ने लाल रंग की प्रिंटेड साड़ी और गले में लाल व सफेद रंग की माला पहन रखी थी। साथ ही, महिला के ब्लाउज पर भी लाल और काले रंग की प्रिंट थी। उसके हाथ में काले रंग का गोदना का निशान भी मौजूद था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास जारी हैं।