निर्माणाधीन मकान के शटरिंग पाइप से लटकता मिला पर्यटक का शव, मुंबई से काशी घूमने आया था युवक 

कोतवाली थाना के रामघाट में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग पाइप से युवक का शव लटकता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

वाराणसी। कोतवाली थाना के रामघाट में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग पाइप से युवक का शव लटकता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रविवार को कुछ लोगों ने रामघाट स्थित निर्माणाधीन मकान की शटरिंग पाइप के सहारे युवक का शव लटकता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त नवी मुंबई के सेक्टर 22 निवासी ओमल अनंत पांडेय (30 वर्ष) के रूप में हुई। युवक कुछ दिनों पहले काशी घूमने आया था। 

मृतक के पास मिले मोबाइल के जरिये पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवक ने रामघाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन भी उसकी आत्महत्या के पीछे कोई वजह नहीं बता सके।