वाराणसी में गंगा में आज नहीं चलेंगी नावें, जल पुलिस ने जारी किया अलर्ट, नाविकों से किया अपील
वाराणसी। जनपद में आज सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी वाराणसी समेत यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसी बीच वाराणसी में जल पुलिस ने भी ख़राब मौसम को देखते हुए नाविकों को शनिवार को गंगा में नौकायन न करने के निर्देश दिए हैं। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने शनिवार को मौसम के ख़राब रहने की संभावना जताई है। ऐसे में संभावित खतरों को देखते हुए जल पुलिस ने गंगा में नाव न चलाने की हिदायत दी है।
इसके साथ ही जल पुलिस ने आम जनों को भी घरों में रहने की हिदायत दी है। दरअसल, तीन दिन स्थिर रहने के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार की सुबह गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। गंगा का जलस्तर 63.95 मीटर पर पहुंच गया है। इसी रफ्तार से पानी बढ़ा तो आज जलस्तर 64 मीटर को पार कर सकता है। ऐसे में निगरानी की जा रही है।
जुलाई के आखिरी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही थी। हालांकि पिछले तीन दिन गंगा का जलस्तर स्थिर रहा। शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन शनिवार की सुबह जलस्तर में 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इजाफा हो रहा है। गंगा के जलस्तर में फिर वृद्धि होने से तटवर्ती इलाके के लोग सशंकित हो गए हैं।