एक महीने के लिए बंद रहेगा BLW का मेन गेट, जानिए क्या है मामला

 

वाराणसी। लहरतारा-बीएलडब्ल्यू-रवींद्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य के चलते बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) का मुख्य द्वार, ककरमत्ता गेट नंबर 1, रविवार से अस्थायी रूप से बंद रहेगा। यह बंदी एक माह तक जारी रहेगी।

BLW प्रशासन ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वे अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और जनता से सहयोग की अपील की है।