प्रयागराज स्टेशन पर ब्लाक, 20 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग बदला, इस रूट से जाएंगी गाड़ियां 

रांची-एलटीटी, पटना-अहमदाबाद समेत कई ट्रेनें 12 जून से कैंट रेलवे स्टेशन नहीं आएंगी। प्रयागराज जंक्शन पर अपग्रेडेशन कार्य के चलते 12 से 24 जून तक प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 बंद रहेगा। ब्लाक की वजह से 20 जोड़ी से अधिक ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।  
 

वाराणसी। रांची-एलटीटी, पटना-अहमदाबाद समेत कई ट्रेनें 12 जून से कैंट रेलवे स्टेशन नहीं आएंगी। प्रयागराज जंक्शन पर अपग्रेडेशन कार्य के चलते 12 से 24 जून तक प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 बंद रहेगा। ब्लाक की वजह से 20 जोड़ी से अधिक ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।  

रेलवे के अनुसार 12 जून से 24 जून तक 18609 रांची लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन-वाराणसी कैंट-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय-मिर्जापुर, प्रयागराज, छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन का अस्थायी ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर होगा। छिवकी स्टेशन पर 10.28 बजे पहुंचकर यह 10.30 बजे छूटेगी। 

बनारस से चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज, मानिकपुर के स्थान पर बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसका भी ठहराव छिवकी स्टेशन पर रहेगा। अहमदाबाद से 16 जून से 21 जुलाई 2024 तक चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस मानिकपुर-प्रयागराज रामबाग वाराणसी कैंट-पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के स्थान पर मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते चलाई जाएगी। 

15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी कैंट-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन छिवकी स्टेशन पर सुबह 7.18 बजे पहुंचकर 7.20 बजे छूटेगी। 14 जून से 19 जुलाई तक 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस मानिकपुर प्रयागराज-छिवकी-वाराणसी कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। गोरखपुर से 12 जून से 26 जुलाई तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी-प्रयागराज-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।