काशी पहुंचे ‘भाजपा के राम’, एयरपोर्ट पर अरुण गोविल का स्वागत

 
वाराणसी। मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल सोमवार को वाराणसी पहुंचे। जहां लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा/ क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शैलेश पांडे ने उनका स्वागत किया। 

अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। अरुण टीवी के राम के नाम से देशभर में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने 90 के दशक में रामानंद सागर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाया था। जिसके बाद से अरुण गोविल जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं।