भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने श्याम देव राय चौधरी को आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात, कहा – हमारी विचारधारा के लिए एक अपूरणीय क्षति

 

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को काशी में दिवंगत वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी 'दादा' के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "आदरणीय श्याम देव राय चौधरी ने लंबे समय तक विधायक और मंत्री के रूप में काशीवासियों की सेवा की। उनका हमारे बीच से जाना पार्टी और हमारी विचारधारा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हालांकि वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके कार्य हमेशा काशीवासियों की स्मृतियों में जीवित रहेंगे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।"

इस मौके पर दक्षिणी वाराणसी के विधायक नीलकंठ तिवारी, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, पार्षद सरवन गुप्ता, नवीन सिंह, भाजपा नेता इंद्रेश सिंह, पूर्व पार्षद राजकुमार रविंद्र और अनूप जायसवाल भी उपस्थित रहे।