BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार बेनियाबाग कार पार्किंग से बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की फार्च्यूनर बेनियाबाग पार्किंग से बरामद की गई। दिल्ली पुलिस की टीम ने उनकी हरियाणा नंबर की कार बरामद की। कार ढूंढने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने 15 दिन खाक झानने के बाद उसे वाराणसी से बरामद कर लिया।
Updated: Apr 7, 2024, 22:39 IST
वाराणसी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की फार्च्यूनर बेनियाबाग पार्किंग से बरामद की गई। दिल्ली पुलिस की टीम ने उनकी हरियाणा नंबर की कार बरामद की। कार ढूंढने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने 15 दिन खाक झानने के बाद उसे वाराणसी से बरामद कर लिया।
आरोपितों ने जेपी नड्डा की कार चोरी कर ली थी। उसे 15 दिनों में 9 शहरों में ले गए। उस पर सांसद का स्टीकर लगा था। जाया गया। कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था। आरोपितों ने कार की नंबर प्लेट भी बदल दी थी, ताकि पुलिस पकड़ न सके।
बीजेपी अध्यक्ष की कार चोरी होने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस में खलबली मच गई। कार बरामद करने के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने नड्डा की कार को बेनियाबाग स्थित पार्किंग से बरामद कर लिया। वहीं बड़कल के शाहिद व शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है।