लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयार की चुनावी रणनीति, कई स्टार प्रचारक मथेंगे यूपी
पार्टी सूत्रों की मानें तो प्लान के तहत एक दिन में कम से तीन या चार सभाएं कराने की तैयारी की गई है। इसके लिए पार्टी ने लग्जरी वाहनों के साथ ही डेढ़ दर्जन से अधिक चार्टर के अलावा हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर ली है। प्रदेश में करीब ढ़ाई महीने तक चलने वाली चुनावी प्रक्रिया को देखते हुए पार्टी ने सभी सीटों पर धुआंधार प्रचार की रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन के साथ ही स्टार प्रचारकों में शामिल दिग्गज नेताओं को सभा या रैली स्थल पर हवाई मार्ग से पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो स्टार प्रचारकों में शामिल नेताओं को हेलीकॉप्टर और चार्टर उपलब्ध कराया जाएगा। 31 मार्च को मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी की पहली रैली होने के बाद चरणबद्ध तरीके से बड़े नेताओं की सभा व रैली के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण में होने वाले चुनाव से जुड़े लोकसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी के अलावा स्टार प्रचारकों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम भी घोषित किए जाएंगे। साथ ही प्रदेश मंत्रियों और पदाधिकारियों की सभाओं के भी कार्यक्रम लगेंगे।
प्रदेश मुख्यालय में रहेगी एविएशन टीम
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, स्टार प्रचारकों को हवाई मार्ग से कार्यक्रमों स्थल तक पहुंचाने के लिए भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में एक एविएशन टीम का भी गठन किया गया है। एमएलसी व प्रदेश संगठन में महामंत्री गोविंद शुक्ला की देखरेख में गठित यह टीम व्यवस्था देखेगी।