बीजेपी पदाधिकारियों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना एक पीएम ने दिया संदेश

 
वाराणसी। रविवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा आकाशवाणी से प्रसारित पीएम मोदी द्वारा सम्बोधित "मन की बात" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वाराणसी के सेनपुरा, चेतगंज में भाजपा वार्ड अध्यक्ष मुन्ना लाल मौर्य के आवास पर आयोजित हुई मन की बात का यह 106 वें संस्करण को बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक साथ सुना। कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने किया। 
सेनपुरा, चेतगंज में सुने पीएम की "मन की बात" में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी त्योहारों की अग्रिम शुभकामना देते हुए लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर स्थानीय कलाकारों व कारीगरों से खरीदारी हेतु जोर दिया।खादी की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि पर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने देशवासियों को बधाई दिया। सरदार पटेल की जयंती पर आगामी 31 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर उनको श्रद्धांजलि देने हेतु अपील किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एशियाई खेलों और स्पेशल ओलंपिक में भारत की उपलब्धियां की सराहना की तथा सरदार पटेल व भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुष के साथ ही मीराबाई को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। वाराणसी में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कन्हैयालाल तथा विशिष्ट अतिथि आत्मा विशेश्वर जी व क्षेत्रीय पार्षद श्रवण गुप्ता शामिल हुए।