तीन बड़े राज्यों में बीजेपी की बड़ी बढ़त, बनारस के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
Updated: Dec 3, 2023, 13:20 IST
वाराणसी। अगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन बड़े राज्यों में बढ़त मिली है। ऐसे में देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तीन बड़े राज्यों में बढ़त को लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर डांस कर एक दूसरे का मुंह मीठा करा बधाई दिया। वही जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी किया।
वाराणसी तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग और कटआउट के साथ जीत के जश्न में डूबे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दिया। इस मौके पर काशी क्षेत्र के बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने खा कि हमारी तीन राज्यों में सरकार बनने जा रही है। उसी उत्साह में हम लोग ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं, और एक दूसरे को बधाई भी दी है। हम उत्तर प्रदेशवासियों की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं। जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देकर के सेवा का अवसर दिया है।
अनूप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नर सेवा, नारायण सेवा में विश्वास करती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश कोरोना काल में जहां अर्थव्यवस्था व्यवस्था कम थी, वही प्रधानमंत्री जनता की सेवा और वैक्सीन देकर जनता के लिए एक सहायता प्रदान किया। आज उसका नतीजा है, कि हमारी सरकार तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है।