भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने किया स्पष्ट, फ्लैट पर नहीं है उनका मालिकाना हक, विपक्ष कर रहा दुष्प्रचार

भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोशल मीडिया में चल रही उन खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया, जिनमें उनके कथित फ्लैट में अवैधानिक गतिविधियों के पकड़े जाने का दावा किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर उनकी छवि खराब करने और उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। 
 

वाराणसी। भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोशल मीडिया में चल रही उन खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया, जिनमें उनके कथित फ्लैट में अवैधानिक गतिविधियों के पकड़े जाने का दावा किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर उनकी छवि खराब करने और उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। 

प्रेस वार्ता के दौरान शालिनी यादव ने स्पष्ट कहा कि जिस फ्लैट का नाम लेकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उस फ्लैट की वह न कभी मालकिन रही हैं और न ही सह-मालकिन। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि “भाजपा नेत्री के फ्लैट में देह व्यापार का रैकेट पकड़ा गया” और इसमें 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह मनगढ़ंत और तथ्यहीन जानकारी है।

उनके पति अरुण यादव ने भी प्रेस से बातचीत में बताया कि संबंधित फ्लैट उनके नाम 1996 से है और तब से ही वह इसे किराए पर देते आ रहे हैं। उनके पास किरायानामा और सभी संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी एफआईआर में उनका या शालिनी यादव का नाम तक नहीं है, इसलिए इस तरह की बातें दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

शालिनी यादव ने कहा, “सोशल मीडिया पर यह लिखा जा रहा है कि मेरे फ्लैट से 13 लोग पकड़े गए, जबकि पुलिस रिपोर्ट में साफ दर्ज है कि उस फ्लैट से केवल तीन लड़कियों को थाने ले जाया गया था और उन्हें बाद में सिगरा थाने से छोड़ दिया गया। अन्य 10 लोगों की गिरफ्तारी किसी अन्य स्थान से हुई थी, जिसका हमारे परिवार से कोई संबंध नहीं है।”

उन्होंने इसे विपक्ष की “सोची-समझी साजिश” करार दिया और कहा कि विपक्षी दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और फेक आईडी ट्रोलर्स मिलकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा के पूर्व सभापति एवं केंद्रीय मंत्री की बहू हैं, जिनकी ईमानदारी और सच्चरित्रता आज भी मिसाल है। “मैं उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए जनता की सेवा कर रही हूं। बताया कि उनके लीगल सहयोगी इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पोस्ट और समाचारों का अध्ययन कर रहे हैं। जल्द ही मानहानि और संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।