मोदी के संसदीय क्षेत्र में अखिलेश का सियासी बयान, कहा- बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है...

 
वाराणसी। काशी पहुंचे अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार किया है। सीएम योगी के काशी-मथुरा वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये कौन तय करेगा कि कौन पांडव है कौन कौरव है? हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है।

जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है। बीजेपी किसको कब लेना है, वह जानती है। बीजेपी बेईमानी करना भी जानती है। किसके पास ईडी, आईटी भेजना है, उनको पता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। इसका जवाब बीजेपी के पास नही है। नौजवान इजराइल में नौकरी करने के लिए मजबूर हैं। प्रदेश में अभी तक एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरुण गांधी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।