भाजपा बना रही 'आयुष्मान भारत', आमजन मोदी-योगी को कह रहे 'आयुष्मान'
- कमजोर वर्ग के लोगों के संजीवनी साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना
- गरीबों के लिए संबल बनी है आयुष्मान भारत योजना
- वाराणसी में अब तक 12,82,440 से अधिक लोगों तक मिल चुका है इसका लाभ
- जब अपने भी मुंह मोड़ लेते हैं तो भाजपा सरकार की योजनाएं आती हैं रास
वाराणसी, 25 मईः मोदी सरकार आयुष्मान भारत बना रही है तो योगी सरकार आयुष्मान उत्तर प्रदेश। आमजन को मिलने वाली सुविधा के कारण लोग मोदी-योगी की जोड़ी को 'आयुष्मान भवः' का आशीर्वाद भी दे रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में आयुष्मान भारत योजना भाजपा के लिए संजीवनी बनती दिखाई दे रही है। गंभीर बीमारियों के चलते जब कभी-कभी अपने भी मुंह मोड़ लेते हैं तो ऐसे में आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए न सिर्फ संबल बनती है, बल्कि जीवन की राह भी आसान कर देती है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार कमजोर वर्ग के लिए मसीहा बन कर सामने आई है। वाराणसी में अब तक 12,82,440 से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है।
कमजोर वर्ग के स्वास्थ्य संबंधित मर्ज की दवा है, आयुष्मान भारत योजना। वाराणसी में बेसहारा, आर्थिक रूप से कमजोरों के लिए आयुष्मान भारत योजना सहारा बनी है। जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। गंभीर बीमारियों के इलाज कराते-कराते कभी-कभी भी कर्जदार बन जाते थे। ऐसे में यह योजना रामबाण साबित हो रही है। आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक नवेंद्र सिंह ने बताया कि वाराणसी में आयुष्मान कार्ड धारक पात्र लाभार्थी परिवारों की संख्या 3,07,226 हैं। इनमें कुल 12,82,440 लाभार्थी है। आयुष्मान भारत के कुल 2,75,729 लाभार्थियों के इलाज़ में 2,87,81,15491 रुपये का भुगतान सरकार ने कर दिया है। वाराणसी में कुल 207 अस्पतालों में आयुष्मान भारत के लाभार्थी इलाज़ करा रहे हैं। इसमें निजी अस्पतालों की संख्या 177 और सरकारी अस्पतालों की संख्या 30 है।