फर्स्ट टाइम वोटर को रिझाने के लिए बीजेपी का महाअभियान, नमो एप्प से दो करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी फर्स्ट टाइम वोटर को रिझाने के लिए नवमतदाता सम्मेलन कराने जा रही है। जिसके अंतर्गत फर्स्ट टाइम वोटर के उनके घर ही नहीं, कॉलेज में भी जाकर नमो एप्प के जरिए बीजेपी से जोड़ा जाएगा। इसकी जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दी। दिलीप पटेल ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता नव मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताएंगे।
दिलीप पटेल ने बताया कि यह सम्मेलन काशी क्षेत्र की सभी 71 विधान सभाओं में आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए प्रत्येक विधान सभा में दो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इस सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी युवा मोर्चा को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि नमो एप पर दो करोड़ लोगों को जोड़कर विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का पार्टी का लक्ष्य है इस अभियान में सभी को जुटना है. युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा कॉलेज कैम्पस में जाकर युवाओं को विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का काम करेंगे।
रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजयुमो काशी क्षेत्र की सम्पन्न हुई कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तीसरी बार भाजपा को चुनने जा रहा है। इस सरकार गठन में उत्तर प्रदेश की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए संगठन की प्रदेश इकाई मजबूती के साथ संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी व योगी जी के रूप में कुशल नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुशासन व परिश्रम जीत की गारन्टी है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है, ऐसे में हमारी सक्रियता भी बढेगी। हमें बूथ विजय का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ पर विजय की रणनीति पर काम करना है। कहा कि प्रदेश से लेकर बूथ तक के प्रत्येक पदाधिकारी को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज कैम्पस तथा हॉस्टल में भी युवाओं से सम्पर्क की योजना तय की गयी है।
बैठक में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, क्षेत्रीय महामंत्री आशुतोष पॉल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सचिन गोस्वामी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अखिलेंद्र सिंह सन्नी, भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, कार्यालय प्रभारी प्रीतम सिंह एवं भाजयुमो काशी क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला महामंत्रियों एवं विधानसभा संयोजकों एवं प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।