दिनदहाड़े हरहुआ बाजार में बाइक सवार चोर उठा ले गये लोहे का रैम्‍प, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस उन पर अंकुश लगाने में विफल है। अभी पिछले दिन ही चोरों ने रामसिंहपुर गांव में लाखों की चोरी की थी। अब रविवार  को दिनदहाड़े सुबह 7 बजे बाइक से आये दो चोर शीतल पेय कम्पनी के एजेंसी संचालक मदनलाल के गोदाम में रखा लोहे का रैम्प ही चुरा ले गये। 

 

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस उन पर अंकुश लगाने में विफल है। अभी पिछले दिन ही चोरों ने रामसिंहपुर गांव में लाखों की चोरी की थी। अब रविवार को दिनदहाड़े सुबह 7 बजे बाइक से आये दो चोर शीतल पेय कम्पनी के एजेंसी संचालक मदनलाल के गोदाम में रखा लोहे का रैम्प ही चुरा ले गये। 

मदनलाल के अनुसार उनके घर से कुछ दूरी पर उनका गोदाम है। इसी दौरान दो चोर बाइक से पहुंचे और रैंप को बाइक पर रखकर भाग निकले। जब वह सुबह गोदाम पहुंचे तो देखा कि रैम्प गायब है। गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

मदनलाल ने कैमरों के फुटेज चेक करने शुरू किये। फुटेज में बाइक से आए दो चोर सुबह सात बजे रैम्प चोरी कर उसे ले जाते दिखे। इसके बाद उन्होंने हरहुआ चौकी में घटना की जानकारी दी। उन्होंने तहरीर देने के साथ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस चोरों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।