मोदी के दौरे के बाद पूर्वांचल में सपा को बड़ा झटका, सपा को समर्थन दे रही जनवादी पार्टी ने सपा से तोड़ा नाता, भाजपा में शामिल

 
वाराणसी। पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव [Loksabha Election 2024] में नामांकन [Varanasi Nomination} के बाद पूर्वाचल की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। 

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो [PM Modi Road Show] के बाद लंबे समय से समाजवादी पार्टी को समर्थन करती आई जनवादी पार्टी ने सपा से नाता तोड़ लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी [Bhupendra Chaudhary] की उपस्थिति में जनवादी पार्टी ने भाजपा से गठबंधन कर लिया है।

 

जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने समाजवादी पार्टी [Samajavadi Party] पर उनकी पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों के नेताओं और उनके मुद्दो पर अखिलेश यादव ने जनवादी पार्टी को धोखा दिया है। कहा कि अखिलेश यादव के नजर में पिछड़ी जातियों के लिए हमेशा भेदभाव बना रहता है। हमने परिश्रम करके समाजवादी पार्टी को 47 सीटों से 111 सीटों तक पहुंचाया। 

कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव [Loksabha Election] में अखिलेश यादव अपने ही नेताओं से लड़ रहे हैं। उन्होंने चंद्रशेखर, पल्लवी पटेल और उन्हें दिया। कहा कि अखिलेश यादव की नियत नहीं है कि वह पिछड़ी जातियों को साथ लेकर चल सकें। जनवादी पार्टी हमेशा से पिछड़ी जातियों के हित में रही है। इसी से त्रस्त होकर हम सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। हमारी पार्टी की ताकत है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल में एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे।