बड़ी खबर: नीचीबाग आस भैरव मंदिर के सामने साड़ी की दुकान में लगी आग, मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां बुझा रहीं आग

 

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के नीचीबाग में स्थित साड़ी की दुकान, सकुंतलम फैब्रिक्स बिल्डिंग में रविवार देर रात अचानक से आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

आग बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर लगी है, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।  दुकान के मालिक बलदाऊ व चौक थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी  भी घटना के समय मौके पर मौजूद हैं। 

हालांकि, अभी तक आग से हुए नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। संभवत: आग बुझने के बाद इसका पता लग पायेगा।