बड़ी खबर: लंका पर स्वामी वीतरागानंद सरस्वती बाबा कुटिया आश्रम के बाबा पर 10-12 अज्ञात ने किया हमला, सिर पर पीछे से वार, दो को पब्लिक ने दबोचा
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित स्वामी वीतरागानंद सरस्वती बाबा कुटिया आश्रम के बाबा रमेशानंद सरस्वती उर्फ बुल्लू बाबा के ऊपर 10 से 12 की संख्या में अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात हमला कर दिया। हमले के बाद बुल्लू बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेन्टर के इलाज के लिए ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मौके से हमला करने वाले लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। बाबा ने पुलिस को बताया कि गढ़वा घाट इलाके से हनुमान जी का दर्शन कर रमना आश्रम जाने के लिए निकले। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर 10 से 12 की संख्या में अज्ञात लोगों ने उनको रोक लिया। वह अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से नीचे उतरे। इस बीच पीछे से एक युवक सर के ऊपर वजनी वस्तु से प्रहार कर दिया।
शोरगुल की आवाज सुनकर अगल-बगल साहनी बस्ती में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों पर टूट पड़े। मौके से दो लोगों को पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है। बाबा पर हमला होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए।