बड़ी खबर: सड़क पर खड़ी ट्रेलर से टकराए तीन बाइक सवार, एक की मौत, दो गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

 
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर सोमवार बदेर रात एक भीषण दुर्घटना घट गई। यहां खड़ी एक ट्रेलर में एक बाइक पर सवार तीन लोग टकरा गए। जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।

मौके पर शिवपुर और लालपुर थाने की पुलिस पहुंची। मृतक की शिनाख्त आशु पटेल के तौर पर हुई है। वहीं दोनो घायलों को गंभीर अवस्था में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है।