BHU की पीएचडी बुलेटिन सितंबर-अक्तूबर तक होगी जारी, 1400 सीटों पर होगा दाखिला

बीएचयू में पीएचडी सत्र 2025 के लिए बुलेटिन सितंबर-अक्तूबर तक जारी होने की संभावना है। इस सत्र में विश्वविद्यालय की 1400 पीएचडी सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। हालांकि पिछली प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जांच जारी है, जिसकी रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हो सकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह रिपोर्ट मिलने के दो से तीन महीने बाद ही नई बुलेटिन जारी की जा सकेगी।
 

वाराणसी। बीएचयू में पीएचडी सत्र 2025 के लिए बुलेटिन सितंबर-अक्तूबर तक जारी होने की संभावना है। इस सत्र में विश्वविद्यालय की 1400 पीएचडी सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। हालांकि पिछली प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जांच जारी है, जिसकी रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हो सकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह रिपोर्ट मिलने के दो से तीन महीने बाद ही नई बुलेटिन जारी की जा सकेगी।

बीएचयू के महिला महाविद्यालय, साउथ कैंपस, आर्य महिला कॉलेज, वसंता कॉलेज (राजघाट), वसंत कन्या महाविद्यालय (कमच्छा) और डीएवी कॉलेज की पीएचडी सीटें भी इस बार बुलेटिन में शामिल की जाएंगी। इस बार विश्वविद्यालय के 100 से अधिक विभागों में शोधार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

पिछली प्रवेश प्रक्रिया में हुई त्रुटियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्क है और इस बार ऐसी गलतियों को न दोहराने का दावा किया गया है। सत्र 2024 में अब तक 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश मिल चुका है, जिनमें अधिकांश को सुपरवाइजर भी आवंटित कर दिए गए हैं और उनका कोर्स वर्क शुरू हो चुका है।

हालांकि, इसी सत्र की 400 से अधिक सीटें अभी भी खाली हैं। इसका कारण 29 अप्रैल को यूजीसी द्वारा पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर लगाई गई रोक है। यूजीसी ने बीएचयू की पीएचडी प्रक्रिया की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। रिपोर्ट न आने के कारण इन सीटों पर फिलहाल दाखिला रुका हुआ है।

उधर, वाराणसी में यूजीसी-नेट परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 20 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा 29 जून तक चलेगी, जिसमें कुल 50 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।