BHU में 70 प्रतिशत से अधिक अटेंडेंस पर मिलेंगे नंबर, कम उपस्थिति वाले छात्रों को नहीं मिलेगा हास्टल
वाराणसी। बीएचयू विज्ञान संस्थान में अब 70 प्रतिशत से अधिक अटेंडेंस होने पर छात्र-छात्राओं को 5 नंबर मिलेंगे। वहीं 70 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों को छात्रावास की सुविधा नहीं मिलेगी। विज्ञान संस्थान की नीति नियोजक समिति ने यह निर्णय लिया है। फैसले पर अंतिम मुहर लगने के बाद अगले सेमेस्टर से इसे लागू करने की तैयारी है।
बीएचयू विज्ञान संस्थान में स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ ही शोध छात्र भी पढ़ाई करते हैं। यूपी और पीजी के विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए नीति नियोजक समिति की दो फरवरी को मीटिंग हुई। इसमें यूपी व पीजी के छात्रों को उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नई व्यवस्था पर तैयार की गई है।
डीन की ओर से आदेश जारी कर इस निर्णय को अगले सेमेस्टर से लागू करने को कहा है। इसकी कापी सभी विभागाध्यक्षों और संबंधित को भेजी गई है। यूपी और पीजी कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है। नए नियमों का अनुपालन करने वाले छात्रों को ही इसका लाभ मिलेगा।