बीएचयू स्टूडेंट्स को मिलेगा स्मार्ट आईडी कार्ड, एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी

बीएचयू के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट आईडी कार्ड मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों के नाम, पता, कक्षा व पाठ्यक्रम के साथ बार कोड भी लगा होगा। बार कोड छात्रों की पहचान बनेगा। इस पर क्लिक करते ही छात्र के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। बीएचयू में अध्ययनरत 30 हजार छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। आने वाले दिनों में संबद्ध कालेजों में भी इसे लागू किया जाएगा। 
 

वाराणसी। बीएचयू के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट आईडी कार्ड मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों के नाम, पता, कक्षा व पाठ्यक्रम के साथ बार कोड भी लगा होगा। बार कोड छात्रों की पहचान बनेगा। इस पर क्लिक करते ही छात्र के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। बीएचयू में अध्ययनरत 30 हजार छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। आने वाले दिनों में संबद्ध कालेजों में भी इसे लागू किया जाएगा। 

बीएचयू के छात्रों को पासबुक वाला सामान्य परिचय पत्र जारी किया जाता है। इसके अलावा एक लाइब्रेरी कार्ड जारी किया जाता है। पासबुक आईडी कार्ड की वैधता समाप्त होने के बाद भी छात्र इसे लेकर घूमते रहते हैं। परिसर में तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन बाहर जाने पर परेशानी होती है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए स्मार्ट आईडी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। 

छात्रों को स्मार्ट आईडी कार्ड देने के फैसले को लेकर दो बार बैठक में मंथन किया जा चुका है। छात्र अधिष्ठाता, परीक्षा नियंता आदि ने बैठकर इस पर चर्चा की। छात्र अधिष्ठाता के अनुसार संकाय, विभाग व संस्थानवार छात्रों का डेटा नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है। जल्द ही नई व्यवस्था लागू करते हुए छात्रों को कार्ड दिलवाया जाएगा।