मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर BHU के छात्रों ने सिंहद्वार पर दिया धरना, एसीपी के आश्वासन पर माने

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र रविवार देर रात सिंहद्वार बंद करके धरने पर बैठकर हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि उनको झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र धरने पर अड़े रहे। एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने जब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों का धरना खत्म हुआ।

 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र रविवार देर रात सिंहद्वार बंद करके धरने पर बैठकर हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि उनको झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र धरने पर अड़े रहे। एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने जब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों का धरना खत्म हुआ।

हिंदी विभाग के छात्र अंबुज यादव ने बताया कि 18 मई की रात को सीनियर छात्रों ने हम लोगों के साथ मारपीट की थी। जिस सीनियर ने मारपीट की उसका भाई एसडीएम है और उसकी भाभी एसपी हैं। इसी दबाव में पुलिस ने हमलोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है। हम लोगों के ऊपर चार धाराओं के साथ पिस्टल सटाने का आरोप लगा दिया।

बीते चार दिनों से हम लोगों को दौड़ाया जा रहा है। हम लोगों का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा। छात्रों की मांग है कि उनके ऊपर से फर्जी मुकदमे हटाए जाएं और उनका भी मुकदमा दर्ज किया जाए। मौके पर पहुंचे एसीपी प्रवीण सिंह ने जब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों ने धरना समाप्त किया।