BHU: VC आवास के बाहर नये हॉस्टल में शिफ्ट होने की मांग को लेकर छात्राओं का प्रदर्शन, कहा – पुराने हॉस्टल में समस्याओं का अंबार, नहीं होता समाधान

 
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हॉस्टल की समस्याओं के निस्तारण व सुरक्षा की मांग को लेकर शनिवार देर शाम छात्राओं ने कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। ओल्ड इंटरनेशनल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली दर्जनों छात्राओं ने कुलपति आवास के समक्ष जमकर नारेबाजी की। घंटों चले प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने डिप्टी चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया।

सुरक्षा की दृष्टि से महिला और पुरुष सुरक्षा कर्मियों को लगा दिया गया है। छात्राओं का कहना है कि जब नया हॉस्टल बन गया है तो हमें पुराने हॉस्टल में क्यों रखा गया है। कहा कि पुराने हॉस्टल में बिजली शॉट सर्किट सफाई सहित अन्य कई समस्याएं हैं, जिससे आए दिन हम लोग परेशान रहते हैं और पढ़ाई में समस्याएं उत्पन्न होती हैं। 

प्रदर्शनरत छात्राओं ने कहा कि आज हम लोगों के हॉस्टल में सार्ट सर्किट से आग लग गई और वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। यह तो संयोग अच्छा था कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। किसी तरह हम लोग वहां से जान बचाकर निकले हैं और यह आए दिन होता रहता है। फिलहाल लड़कियों को समझाने बुझाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं।

वहीं अन्य छात्राओं का भी कहना है कि इंटरनेशनल गर्ल्स छात्रावास में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। बिजली काट दी गई है, लेकिन छात्राएं भीतर नहीं जा रही हैं। उनका कहना है कि आए दिन छात्रावास में आग लगती रहती है। नया छात्रावास बनने के बावजूद भी हमें वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। मौके पर सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ मौजूद हैं।