बीएचयू बवाल : दो नामजद समेत 100 पर मुकदमा, परिसर में जमकर पथराव और तोड़फोड़

बीएचयू में मंगलवार की देर रात हुए बवाल में दो नामजद समेत 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीएचयू के सहायक सुरक्षा अधिकारी हसन अब्बास जैदी ने लंका थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बलवा, तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों नामजद में एक बीएचयू का पूर्व छात्र और दूसरा बाहरी है। 
 

वाराणसी। बीएचयू में मंगलवार की देर रात हुए बवाल में दो नामजद समेत 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीएचयू के सहायक सुरक्षा अधिकारी हसन अब्बास जैदी ने लंका थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बलवा, तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों नामजद में एक बीएचयू का पूर्व छात्र और दूसरा बाहरी है। 

नामजद आरोपी अंकित सिंह बाहरी और अंकित पाल बीएचयू का पूर्व छात्र है। सहायक सुरक्षा अधिकारी का आरोप है कि दोनों बीएचयू के छात्र नहीं है। मंगलवार की देर रात सुंदर बगिया गेट के पास दोनों किसी लड़के के झगड़ा कर रहे थे। बीएचयू सुरक्षा दल के सुपरवाइजर विनोद शर्मा दोनों को समझाने के लिए कार्यालय लेकर आए। इसी दौरान 100 नकाबपोश हमलावर मौके पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़े। हमले में सुरक्षाकर्मी प्रमोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

हमलावर कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करते रहे। उसके बाद एलडी गेस्ट हाउस से लेकर हॉस्टल रोड तक पथराव किया। थाना प्रभारी लंका राजकुमार शर्मा के अनुसार दो नामजद समेत 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की छानबीन और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।