बीएचयू में बवाल करने के मामले में 12 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 7 को हिरासत में भी लिया

 
वाराणसी। बीएचयू परिसर में शनिवार की रात में स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत के बाद बीएचयू में बवाल करने वाले 12 नामजद 200 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। यह मुकदमा अफवाह फैलाने, उपद्रव, तोड़फोड़ करने के संबंध में दर्ज किया गया है।

विश्वविद्यालय के सह सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार उमराव, दुर्गेश यादव, अमिया संकेत कुमार, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्यूष कुमार, यशवर्धन राज समेत 200 अज्ञात के खिलाफ तोड़फोड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर नुकसान अधिनियम समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस इस मामले में सात आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में लगी है। आरोपी छात्रों ने दुर्घटना के बाद यह अफवाह फैला दिया कि दुर्घटना में मृतक विश्वविद्यालय का छात्र है इसके बाद सभी ने सुरक्षा कार्यालय पहुंचकर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए सुरक्षा कर्मियों से मारपीट गाली-गलौज करने लगे उन्होंने सिंह द्वार को बंद करने के साथ ही डॉक्टर गेट को भी जाम कर दिया था। घटना को देखते हुए रविवार को सिंहद्वार पर पीएसी तैनात की गई।