BHU PG Admission 2025 : 137 कोर्स में 5500 सीटों पर दाखिला, NTA वेबसाइट पर देखें डिटेल
वाराणसी। बीएचयू ने पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के 137 कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कोर्स में कुल 5500 सीटों पर दाखिला होगा, जिसमें संबद्ध कॉलेजों का डेटा भी शामिल है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोर्स के नाम, टेस्ट पेपर कोड और योग्यता की डिटेल अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
पिछले साल की तरह इस बार कोई नया कोर्स नहीं जोड़ा गया है। बल्कि, 2024 के पीजी बुलेटिन में शामिल कई विषयों को अलग-अलग कोर्स के रूप में पेश किया गया है। उदाहरण के तौर पर एमबीए में "मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन फूड एंड न्यूट्रिशन" को अलग से दर्शाया गया है। इसी तरह अन्य विषयों से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी अब "फिलॉसफी" और "इंडियन फिलॉसफी एंड रिलीजन" कोर्स में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं।
बीएचयू ने बुधवार को एनटीए को कोर्स की नई संरचना भेजी थी, जो गुरुवार को लाइव हो गई। विश्वविद्यालय अगले सप्ताह तक पीजी बुलेटिन जारी करेगा। एडमिशन कमेटी के प्रमुख प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि नए कोर्स नहीं बनाए गए हैं, बल्कि पुराने कोर्स को फिर से व्यवस्थित किया गया है। छात्र एनटीए की वेबसाइट पर कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।