BHU: यूजी कोर्स में दाखिले के लिए 42 हजार से ज्यादा पंजीकरण, अगले सप्ताह घोषित हो सकता है सीयूटी का परिणाम
इधर, बीएचयू ने सीयूईटी रिजल्ट की संभावनाओं के बीच समय बचाने के लिए 20 जुलाई से ही पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया है। शनिवार तक पोर्टल पर 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया था। अभी बीएचयू ने पंजीकरण के लिए पांच अगस्त तक की तिथि निर्धारित की है। अंतिम तिथि तक यह संख्या एक लाख के पार जा सकती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते 15 से 29 मई तक सीयूईटी कराया था। नीट और नेट आदि परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच एनटीए ने सीयूईटी का रिजल्ट रोक लिया था। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को फाइनल आंसर-की जारी की गई। इसके साथ ही देशभर में करीब 13 लाख और वाराणसी जिले में 36 हजार परीक्षार्थियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वाराणसी में 74 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत कुल 40 हजार परीक्षार्थियों में से 4000 ने परीक्षा छोड़ दी थी।
अब फाइनल आंसर की जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को इंतजार खत्म होने की उम्मीद है। सीयूईटी के परीक्षार्थी पहड़िया निवासी विराट चतुवेर्दी ने कहा कि फाइनल आंसर-की आने के बाद एक-दो दिन में ही रिजल्ट आ जाना चाहिए। अमन ने कहा कि छात्र-छात्राएं ढाई महीने से इंतजार कर रहे हैं।
बीएचयू के सीएसी चेरयमैन प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि रिजल्ट जल्द निकलने की संभावनाओं के मद्देनजर स्नातक के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इससे रिजल्ट निकलने के बाद परीक्षार्थियों का समय बचेगा।