रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाली बीएचयू की परीक्षा टली, जारी हुआ आदेश
वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बीएचयू में होने वाली परीक्षा टाल दी गई है। छात्रों की मांग पर परीक्षा नियंता कार्यालय ने आदेश जारी किया है। 22 जनवरी को स्नातक, स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं होने वाली थीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा टालने का आदेश 19 जनवरी को ही जारी कर दिया।
दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय के छात्रों ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परिसर में होने वाले आयोजन का हवाला देते हुए परीक्षा नियंता समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस दिन की परीक्षा को टालने की मांग की थी। इस पर परीक्षा नियंता कार्यालय ने परीक्षा टाल दी है।
परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि परीक्षा की नई तिथि के बारे में विभागाध्यक्ष, संकायप्रमुख सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा।