BHU प्रवेश परीक्षा मामला: आमरण अनशन पर बैठे छात्र की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती

 
vns
वाराणसी। BHU सेंट्रल ऑफिस पर चार दिनों से जारी धरना प्रदर्शन के दौरान आमरण अनशन पर बैठे छात्र सत्यनारायण सिंह की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

छात्र चार दिनों से आमरण अनशन पर थे। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताते हुए तत्काल उपचार की सलाह दी, लेकिन सत्यनारायण सिंह ने वहीं इलाज कराने की मांग की। 

vns

इस पर डॉक्टरों ने विश्वविद्यालय परिसर में उपचार देने में असमर्थता जताई, क्योंकि इसके लिए संस्थान से अनुमति नहीं मिली थी। फिलहाल छात्र को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।