BHU: पुष्प और गुलाल से हुआ बाबा विश्वनाथ का शिवार्चन, हारमोनियम, ढोल और तबले की धुन पर गाए फाग
वाराणसी। होली के रंग में काशी सराबोर हो चुकी है। चारों ओर रंग और उल्लास का पर्व मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में होली की छुट्टी हो चुकी है। पिछले तीन दिनों से काशी में विभिन्न स्थानों पर रंगोत्सव का पर्व जारी है।
इसी क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर के मानित व्यवस्थापक प्रो० विनय कुमार पाण्डेय एवं सह-व्यवस्थापक डॉ० सुभाष पाण्डेय के सानिध्य में शनिवार पुष्प व गुलाल से बाबा विश्वनाथ का समर्चन किया गया। इस अवसर पर बाबा का ठण्डई, दुग्ध व जल से अभिषेक किया गया। गुलाब की पंखुड़ियों एवं गुलाल बाबा को समर्पित की गयी। हारमोनियम, ढोल व तबले की धुन पर फाग गाया। इस अवसर पर प्रसाद एवं ठण्डई प्रसाद के रूप में वितरित की गयी।
कार्यक्रम में बीएचयू के वित्ताधिकारी डॉ० अभय कुमार ठाकुर, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज्जफरपुर के वाइस चॉसलर प्रो० दिनेश चन्द राय के अलावा बीएचयू के अतिरिक्त परीक्षा नियन्ता प्रो० ज्ञान प्रकाश सिह, संयुक्त कुलसचिव वित्त डॉ० संजय कुमार, प्रो० संजय सिंह, प्रो० रामनारायण द्विवेदी, प्रो० संतोष कुमार सिंह, डॉ० शैलेन्द्र सिंह, डॉ० धीरेन्द्र राय सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं श्रद्धालुगण मौजूद रहे।