बेगमपुरा ट्रेन की एसी खराब, गर्मी से बिलबिलाए यात्री, शिकायत के बाद भी नहीं दिखी संजीदगी

 

वाराणसी। बेगमपुरा एक्सप्रेस (Begampura Express) के एसी-टू बोगी का एसी फेल होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। शनिवार की दोपहर कैंट स्टेशन से ट्रेन खुलते ही कूलिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया इसके बाद यात्रियों में घबराहट मच गई।

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी, जिससे गर्मी बढ़ने से लोगों को घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगी। शिकायत के बावजूद कुछ अटेंडेंट और रनिंग स्टाफ ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई।

 टू - एसी में 31 नंबर बर्थ पर वाराणसी से लखनऊ तक की यात्रा कर रही एक यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड और स्थानीय अधिकारियों से एक्स पर की। यात्री का आरोप है कि रास्ते भर यात्री गर्मी से परेशान रहे। बेगमपुरा जैसी ट्रेन में कोई सुनने वाला नहीं है।