मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोपेड सवार बीसीए छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवा (भेड़हा) गांव स्थित एनएच-19 पर बुधवार की तड़के वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे एक मोपेड सवार बीसीए के छात्र का अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल मोपेड सवार छात्र को इलाज हेतु एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के चंदौली थाना अंतर्गत पचोखर गांव निवासी विकास मौर्य (28 वर्ष) बुधवार की तड़के अपनी मोपेड पर सवार हो प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे इलाकाई दरोगा मो. साबिर ने घायल मोपेड सवार छात्र को इलाज हेतु एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता रामदेव सिंह आर्मी में तैनात हैं। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वह रोहनिया स्थित एक कॉलेज में बीसीए का छात्र रहा।