विशाखापट्टनम तक जाएगी बनारस-संभलपुर एक्सप्रेस, यात्रियों को होगी सहूलियत

ट्रेन संख्या 18311/18312 बनारस-संभलपुर एक्सप्रेस अब विशाखापट्टनम तक चलेगी। खासतौर से ओडिशा जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 
 

वाराणसी। ट्रेन संख्या 18311/18312 बनारस-संभलपुर एक्सप्रेस अब विशाखापट्टनम तक चलेगी। खासतौर से ओडिशा जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 22 नवंबर से यह ट्रेन विशाखापट्टनम से बनारस के लिए रवाना होगी। संभलपुर-बनारस एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से प्रत्येक रविवार व बुधवार को सुबह 4.20 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12.25 बजे संभलपुर पहुंचेगी। 

ट्रेन संभलपुर से दोपहर 1.05 बजे खुलेगी। वापसी दिशा में 23 नवंबर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन बनारस से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार की शाम 3 बजे खुलेगी।