बरेका के पार्कों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, सुरक्षा के लिए उठाए गए सख्त कदम, फैसले से आमजन में नाराजगी
वाराणसी। बरेका प्रशासन ने परिसर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने और अवांछनीय गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब बरेका परिसर के पार्कों में बाहरी व्यक्तियों के मॉर्निंग वॉक सहित किसी भी प्रकार की अनधिकृत आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बरेका प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय के बाद डीएलडब्ल्यू क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताई है।
बरेका प्रशासन ने अपने पक्ष में स्पष्ट किया है कि यह निर्णय परिसर की सुरक्षा और महिला कर्मचारियों की गरिमा की रक्षा के उद्देश्य से लिया गया है। हाल के दिनों में परिसर में कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा छेड़खानी और आपराधिक गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर बरेका प्रशासन ने सघन सुरक्षा अभियान चलाया है, जिसमें परिसर में अनधिकृत रूप से घूमने वालों को बाहर किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में नियमित आरपीएफ गश्त, महिला कर्मचारियों और उनकी बालिकाओं की विशेष सुरक्षा, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी और जन-जागरूकता अभियान और सतर्कता हेतु कर्मचारियों से सहयोग की अपील की गई है।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बरेका प्रशासन कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए सुरक्षित, शांत और गरिमापूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।