यात्री सुविधाओं में बाबतपुर एयरपोर्ट को देश में पांचवां स्थान, रैंकिंग में लगाई छलांग
वाराणसी। यात्री सुविधाओं में बाबतपुर एयरपोर्ट को देश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वेक्षण के आधार पर बेहतर सुविधा वाले हवाईअड्डों को स्थान दिया गया है। सर्वे में बाबतपुर एयरपोर्ट ने इस बार 0.02 रैंक की छलांग लगाई है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय की इस तिमाही रैंकिंग में गोवा और पुणे एयरपोर्ट को 4.94 अंकों के साथ क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला है। इंदौर और कोलकाता को 4.93 अंकों के साथ तीसरा और चौथा, 4.92 अंकों के साथ लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
बाबतपुर एयरपोर्ट से रोजाना 60 से 62 विमानों से लगभग 10 हजार यात्री आवागमन करते हैं। उपलब्धि से उत्साहित एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के आपसी सहयोग और अधिक सुविधाएं जुटाकर देश में पहला स्थान प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।