सावन के दूसरे सोमवार को गौरीशंकर स्वरूप में दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ, होगा विशेष श्रृंगार 

 

वाराणसी। सावन सोमवार को बाबा विश्वनाथ अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ का गौरीशंकर स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा। महादेव के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन का सौभाग्य कांवड़ियों के साथ ही आम श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया था। 

अलग-अलग स्वरूपों में बाबा का श्रृंगार
इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार बीत चुका है। शेष तीन सोमवार को बाबा विश्वनाथ अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को देवाधिदेव महादेव के गौरी शंकर (शंकर पार्वती) स्वरूप का श्रृंगार होगा। वहीं तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को भगवान शंकर का अर्धनारीश्वर रूप और चौथे सोमवार (4 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार होगा। 9 अगस्त को पूर्णिमा के शुभ अवसर पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार होगा। 


आठ ड्रोन और 200 सीसीटीवी कैमरों में काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र की निगरानी
सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि आठ ड्रोन पेट्रोलिंग करते हुए आकाश से धाम की निगरानी कर रहे। वहीं टेथर्ड ड्रोन नज़र रखने के लिए लम्बी उड़ान भरेगा। 200 सीसीटीवी कैमरे भी हर गतिविधि की रिपोर्ट देते रहेंगे। इसके अलावा 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। 20 से अधिक मोटर साइकिल दस्ते सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे।