सस्ता हुआ बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन, भक्तों को नहीं मिलेगा प्रसाद
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन अब सस्ता हो गया है। श्रद्धालुओं को अब 300 की बजाय 250 रुपये ही देने होंगे। नई व्यवस्था लागू होने के बाद भक्तों को अब प्रसाद नहीं मिलेगा। यह परिवर्तन भक्तों की सुविधा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर किया गया है।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि यह बदलाव भीड़ प्रबंधन और भक्तों को अधिक सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए किया गया है। हालांकि, प्रसाद वितरण की सुविधा इस नई व्यवस्था के तहत उपलब्ध नहीं होगी, जिससे दर्शन का समय भी कम होगा और भीड़ को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।
इसके साथ ही, मंदिर में विशेष आरतियों की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर भी भक्तों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। मंगला आरती की ऑनलाइन बुकिंग दीपावली तक पूरी तरह से फुल हो चुकी है। दीपावली के चार दिन बाद तक मंगला आरती और छह दिन बाद तक सप्तऋषि आरती की कोई नई बुकिंग नहीं हो पाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मंगला आरती के 6240 टिकट पहले ही एडवांस में बुक किए जा चुके हैं।