पीएसी की क्रासकंट्री प्रतियोगिता-आजमगढ़ की 20वीं वाहिनी पीएसी ने मारी बाजी़  

 

रोहनिया-गंगापुर मार्ग पर हुई प्रतियोगिता

दस वाहिनियों के 60 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी में सोमवार से आरम्भ हुई 26वीं अंतर वाहिनी तैराकी व क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता-2023  के तहत 10 किलोमीटर क्रास कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन रोहनिया-गंगापुर मार्ग पर आयोजित किया गया।
वाहिनी के सेनानायक व आयोजन सचिव डॉ. राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन हुई इस प्रतियोगिता  में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वीं, 33वीं, 34वीं, 36वीं, 37वीं, 39वीं, 42वीं व 48वीं वाहिनी) के के 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता टीम चैंपियनशिप में 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता घोषित हुई। जबकि 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर व 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता घोषित हुई। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अश्वनी राय, 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ ने प्रथम स्थान, रत्नेश कुमार यादव, 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने द्वितीय स्थान व मोहम्मद आबिद हुसैन 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान सैन्य सहायक शिवनारायणन, वाहिनी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंबुज गुप्ता, दलनायक  बृजेश राय, बदन यादव, सूबेदार सैन्य सहायक  गोपालजी दूबे, सहायक शिविरपाल विन्ध्यवासिनी पाण्डेय, व वाहिनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व खेल प्रेमी रहे।