Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी के डोमराजा समेत देश के विभिन्न कोने से 15 यजमान होंगे शामिल, जानिए उनके नाम

 

अयोध्या। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा समेत विभिन्न वर्गों से पंद्रह यजमान सपत्नीक शामिल होंगे। इनके निर्धारण में ध्यान रखा गया है कि समाज के निचले पायदान से भी प्रभु श्री राम के समारोह में भागीदारी हो। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ओर से दी गई।

 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार काशी के डोमराजा समेत पंद्रह यजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। इनमें उदयपुर से बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी, असम से राम कुई जेमी, गुरुचरण सिंह गिल जयपुर, हरदोई से कृष्ण मोहन, रमेश जैन मुल्तानी, अझलारासन तमिलनाडु, विट्ठलराव कांबले मुंबई, महादेव गायकवाड़ घुमंतू समाज, ट्रस्टी लातूर महाराष्ट्र, श्री लिंग राज वासव राज अप्पा, कलबुर्गी कर्नाटक, दिलीप वाल्मीकि लखनऊ, अनिल चौधरी डोमराजा काशी और काशी के ही कैलाश यादव, कवीन्द्र प्रताप सिंह तथा पलवल हरियाणा के अरुण चौधरी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के यजमान होंगे।

बता दें कि काशी के डोमराजा अनिल चौधरी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने शनिवार को राजमाता, पत्नी व अन्य लोगों के साथ अयोध्या के लिए शाही अंदाज में रवाना हुए। इस दौरान जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से श्मशान घाट गूंज उठा। वहीं डमरुओं के डम-डम की आवाज़ से माहौल शिवमय हो उठा।