ऑटो चालक की अचानक बिगड़ी तबियत, सरेराह मौत, हीटवेव की आशंका
Jun 2, 2024, 21:57 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित पंचायत भवन के पास जीटी रोड पर रविवार को ऑटो चलाते समय चालक प्रभाकर सिंह नामक अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने मृतक ऑटो चालक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को मोहनसराय की तरफ से लहरतारा की ओर जाते समय भुल्लनपुर चौराहे से पहले केसरीपुर पंचायत भवन के सामने जीटी रोड पर कपसेठी थाना क्षेत्र के भीखमपुर सेवापुरी निवासी प्रभाकर सिंह की ऑटो चलाते समय अचानक तबियत बिगड़ गयी। जिसके दौरान प्रभाकर सिंह ने ऑटो को सड़क पर ही रोक दिया और उसी दौरान अचानक उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तेज धूप होने की वजह से हीट वेव से मौत होने की आशंका जताया। मृतक को एक लड़का तथा एक लड़की है। लड़की की शादी हो चुकी है व लड़का भूटान में रहकर नौकरी करता है।