राजातालाब में रहस्यमय परिस्थितियों में ऑटो चालक का पुलिया में मिला शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

वाराणसी। राजातालाब थानाक्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र (गौशाला) के पास स्थित पुलिया पर गुरुवार सुबह एक ऑटो चालक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लश्करिया निवासी 45 वर्षीय पप्पू राजभर के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चलाते थे। स्थानीय लोगों ने जब पुलिया के पास शव पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी।
 

वाराणसी। राजातालाब थानाक्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र (गौशाला) के पास स्थित पुलिया पर गुरुवार सुबह एक ऑटो चालक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लश्करिया निवासी 45 वर्षीय पप्पू राजभर के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चलाते थे। स्थानीय लोगों ने जब पुलिया के पास शव पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुँचे और शव को घर ले आए। जैसे ही मृतक का शव घर पहुँचा, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शकुंतला, मां श्यामप्यारी, दो पुत्र राहुल व रोहित तथा पुत्रियों रीति और पुष्पा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में घर पर जुट गए और घटना पर दुख जताया।

मृतक की फाइल फोटो

परिजनों ने बताया कि पप्पू बुधवार सुबह ऑटो लेकर घर से निकले थे, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटे। सुबह पुलिया पर उनका शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने कहा कि पप्पू अक्सर रात तक काम करते थे, लेकिन बिना बताए घर से दूर नहीं रहते थे, इसलिए उनका इस तरह मृत मिलना बेहद संदिग्ध है।

घटना की सूचना मिलने पर एडीसीपी गोमती जोन वैभव बांगर, फोरेंसिक टीम तथा थानाध्यक्ष दयाराम मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने कई नमूने एकत्र किए और जांच का दायरा विस्तृत किया। उसके बाद टीम ने परिवार के सदस्यों से भी विस्तृत जानकारी ली।

परिजनों ने मृतक के शरीर पर मौजूद गंभीर चोटों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि पप्पू के सिर, आंख, नाक, हाथ और सीने पर चोट के कई निशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे साफ लगता है कि उनके साथ मारपीट की गई होगी। परिजन मांग कर रहे हैं कि मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं हत्या, दुर्घटना या अन्य कारणों पर विचार कर रही है। इस रहस्यमय मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और लोग निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं।