रोहनिया में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर फरार, आक्रोशित भीड़ ने तोड़े डंपर के शीशे

 
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय बैरवन के पास जीटी रोड सर्विस रोड पर स्थित सैयद बाबा मजार के सामने रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर लौट रहे ऑटो चालक मुलायम यादव को पीछे से तेज गति से आ रहे छात्र शक्ति प्लांट के गिट्टी लोडेड डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर रोहनिया पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुलायम यादव को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने घटनास्थल पर हंगामा कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने डंपर के शीशे तोड़ डाले। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसीपी संजीव कुमार शर्मा और रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कर सड़क से हटाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डंपर और ऑटो को कब्जे में ले लिया। इस दौरान लोहता और मडुवाडीह थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।